देश में मानसून की विदाई हो चुकी है, दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) से लेकर यूपी-बिहार (UP-Bihar) तक के इलाकों को भारी बारिश से लोगों को राहत मिल चुकी है, उत्तर भारत में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है। वहीं दक्षिण के राज्यों में बारिश का अलर्ट है, कर्नाटक-केरल में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं ओडिशा (Odisha) पर चक्रवात (Cyclone) का खतरा मंडरा रहा है। चक्रवात ओडिशा की तरफ तेजी से बढ़ रहा है।
Weather Update Today, Weather Update 19 October 2022, Cyclone in India,Cyclone Update News, IMD latest update, Aaj ka Mausam, mausam ka haal, imd, skymet, weather alert, cyclone in odisha, bay of bengal, delhi ncr weather, north india weather, imd alert, heavy rain in several states,
#WeatherUpdate #IMD #OdishaCyclone